गढ़वा, दिसम्बर 27 -- गढ़वा। सांसद विष्णु दयाल राम के लगातार प्रयासों के फलस्वरुप पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आवागमन सुगम बनाने के लिए सप्ताह में तीन दिन धनबाद से भोपाल वाया डालटनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, नगर ऊंटारी होकर चोपन होते हुए भोपाल तक सीधी नई ट्रेन का परिचालन जल्द प्रारंभ होने वाली है। उक्त ट्रेन के प्रारंभ होने से विशेषकर पलामू व गढ़वा की जनता को आवागमन में सहूलियत होगी। सांसद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...