सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- सुलतानपुर, संवाददाता अखिल भारतीय गार्ड काउंसिल के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रेलवे बोर्ड के उस आदेश के विरोध में था, जिसमें लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लाइन बॉक्स हटाए जाने का निर्देश दिया गया है। सुलतानपुर शाखा, मंडल लखनऊ के समस्त रनिंग कर्मचारियों ने आर-लांबी के समक्ष शांतिपूर्ण धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड का यह फैसला अव्यावहारिक है और इससे उनकी कार्यप्रणाली प्रभावित होगी। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के लाइन बॉक्स को जारी रखना शामिल है। उन्होंने यह भी मांग की कि जब तक दिल्ली उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामले पर अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक रेलवे बोर्ड द्वारा 19 जुलाई 2024 को जारी आदेश को...