प्रयागराज, फरवरी 15 -- रेलवे बोर्ड प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनवायरमेंट एंड हाउस कीपिंग मैनजमेंट (पीईडी/ईएनएचएम) शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के स्टेशनों पर अधिक से अधिक संख्या में वाटर वेंडिंग मशीन और प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग का इंतजाम होना चाहिए। रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी के साथ कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से हर रेलवे स्टेशन की लाइव फुटेज देखी। भीड़ नियंत्रण के बारे में पूछा। डीआरएम मेला की व्यवस्थाओं पर चर्चा भी की। सफाई कर्मियों से कहा कि प्लेटफार्म और कोच के कूड़े को ट्रैक पर ना गिराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर...