फिरोजाबाद, जून 29 -- टूंडला। रेलवे बोर्ड के सदस्य परिचालन व व्यवसाय विकास हितेंद्र मल्होत्रा ने टूंडला स्टेशन का सघनता के साथ निरीक्षण किया। रेल विभाग के आला अधिकारियों की उपस्थिति रही। सबसे पहले मल्होत्रा ने एनडीएलएस से टूंडला तक का विंडो निरीक्षण किया। इसके बाद केन्द्रियकृत यातायात नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया। सीटीसी द्वारा ट्रेन संचालन की जानकारी ली। वे कन्टोल रूम पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टूंडला लॉवी के साथ ही उन्होंने स्टेशन का सघनता के साथ निरीक्षण किया। रेलवे परिसर में हो रहे नव निर्माण का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल यातायात को और अधिक सुदृढ कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी को अपना काम पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करना होगा और रेलयात्रियों की संरक्षा...