भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। क्रिस, सेंट्रल फॉर रेलवे इंफार्मेशन रेलवे बोर्ड के निदेशक (ऑपरेशन) धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को भागलपुर जंक्शन के पार्सल, रिजर्वेशन टिकट बुकिंग केंद्र, जनरल टिकट बुकिंग केंद्र, सहयोग (पूछताछ केंद्र) सहित कई विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यों में किसी तरह की आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या आए तो वे उनसे बात कर सकते हैं। समस्या का शीघ्र समस्या किया जा सके। इस दौरान उन्होंने सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए बैठक में मौजूद अधिकारियों से सुझाव देने के लिए कहा। इस मौके पर रेलवे के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...