बेगुसराय, सितम्बर 11 -- गढ़हरा (बरौनी), एक संवाददाता। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक/यांत्रिक अभियांत्रिकी (सुरक्षा) उत्कर्ष गुरुवार को दो दिवसीय सुरक्षा निरीक्षण को लेकर बरौनी पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर मंडल क्षेत्र में दो दिवसीय सेफ्टी इंस्पेक्शन को लेकर बरौनी व गढ़हरा के विभिन्न रेल उपक्रमों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कैरेज डिपो बरौनी, विद्युत शेड गढ़हरा, गढ़हरा रेलवे यार्ड स्थित कैरेज एंड वैगन गढ़हरा का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सेफ्टी से जुड़े आवश्यक निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि रेलयात्री की सुरक्षा व माल ढुलाई की बेहतर व्यवस्था में रेलवे का महत्वपूर्ण कार्य है। रेलवे सेफ्टी निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई बुनियादी चीजों को बारीकी से अवलोकन किया ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा स...