चक्रधरपुर, अक्टूबर 15 -- चक्रधरपुर।रेलवे बोर्ड के एडिस्नल मेंबर ( ट्राफिक) का बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसांवा, चाईबासा, डांगोवापोसी, जुरुली ,नोवामुंडी रेल खंड का दौरा करेंगे। रेलवे बोर्ड के एडिस्नल मेंबर ट्राफिक का यह टीम स्पीक से रांची रेल मंडल के हटिया से 10.30 बजे विडों ट्रायलिंग इंसपेक्श करते हुए रवाना हुई है। यह टीम चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे के ट्राफिक सबंधी समस्याओं का निरीक्षण करेगी। इसके पश्चात 13.00 बजे विंडो ट्रायलिंग करते हुए राजखरसांवा पहुंचेगी। वहां पर चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया एवं मंडल के तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रांफिक व्यवस्था का निरीक्षण करेगें। राजखरसांवा में निरीक्षण के बाद 14.30 बजे चाईबासा का निरीक्षण करेंगे। वहां पर मध्यान्ह भोजन करने के बाद यह टीम विंडो ट्रायलिंग करत...