धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रेलवे बोर्ड की टीम ने गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के सेफ्टी ऑडिट के लिए धनबाद पहुंची। धनबाद में संरक्षा मानकों का टीम ने विस्तृत रूप से जायजा लिया। प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में अधिकारियों की टीम गुरुवार की सुबह हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से सुबह में धनबाद पहुंची। ऑडिट टीम ने गुरुवार को धनबाद स्टेशन पर क्रू लॉबी, आरआरआई, पैनल रूम, पावर केबिन, यार्ड, एक्सिटेंट रिलिफ ट्रेन, मेडिकल वैन, कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया। दोपहर में डीआरएम ऑफिस मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा तथा अन्य शाखा अधिकारियों के साथ टीम के अधिकारियों ने बैठक की। शाम में बोर्ड के अधिकारियों ने रनिंग रूम का जायजा लिया। 27 जून को टीम धनबाद से पतरातू के बीच समपार फाटक, ब्रिज, कर्व आदि का निरीक्षण करेगी। टी...