अमरोहा, जुलाई 19 -- रेलवे बोर्ड की मंडलीय रेलवे सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को डीआरएम की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय सभागार में हुई। इसमें रेलवे अधिकारियों के बीच रेलवे बोर्ड के सदस्य व दैनिक रेल यात्री समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने शहर के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का मुद्दा उठाते हुए 14 प्रस्ताव रखे। उन्होंने दैनिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-मुरादाबाद पुश-पुल पैसेंटर ट्रेन को दोबारा चलवाए जाने की मांग की। इसके अलावा स्टेशन पर फैजाबाद व रानीखेत एक्सप्रेट ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा भी उठाया। कहा कि अमृत भारत योजना के तहत कराए जा रहे रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...