जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे में विभिन्न ट्रेनों के बेस किचन की औचक जांच होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में टाटानगर समेत चक्रधरपुर, रांची, आद्रा और खड़गपुर मंडल के बेस किचन जांच के लिए वाणिज्य और खानपान विभाग के 15 सुपरवाइजर की टीम बनी है। टीम के सदस्य एक-दो दिनों में टाटानगर आकर स्टेशन के आसपास के बेस किचन की जांच करेंगे। इससे स्वच्छता के साथ खाना बनाने के साधन, कच्चा राशन, तेल समेत खाना सुरक्षित रखने के यंत्र की जांच होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...