लातेहार, जून 6 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि । बरवाडीह रेलवे विभाग में ठिकेदार के माध्यम से रेलवे क्वॉर्टर के हो रहे निर्माण के दौरान गुरुवार को एक महिला मजदूर संतोषी देवी गिर कर घायल हो गई। उसे आनन -फानन में प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। उसे गम्भीर चोट लगी है। घायल महिला पलामू जिला के उल्मान गांव की रहने वाली है। कार्य के दौरान किसी तरह की सेफ्टी का ख्याल नही किया गया था। बताया जाता है कि मजदूर संतोषी देवी क्वॉर्टर निर्माण के लिए ईंट पहुंचा रही थी । इसी दौरान पैर फिसलने से वह गिर गई। बता दे कि रेलवे विभाग में ठीकेदारी पर हो रहे कार्यो में आये दिन मजदूर के साथ घटना घट रही है। इससे मजदूर सहम गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...