गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रेलवे बस स्टेशन पर गुरुवार दोपहर में लावारिस स्थिति में रखा हुआ 1.50 कुंतल खोवा जब्त किया गया। कानपुर से आया हुआ खोवा बस से उतार कर रखा हुआ था, लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि खोवा किसका है? मौके पर पूछताछ में यह भी नहीं पता चला कि खोवा किस बस से उतारा गया है और उसका कंडक्टर कौन है? खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को खोवा, पनीर के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया। टीम ने रेलवे बस स्टेशन पर छापा मारा तो खोवा रखा हुआ मिला। खोवा के ऊपर जमुना खोवा मंडी लिखा है, जबकि खोवा मंडी में जमुना नाम का कोई व्यापारी नहीं है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खोवा जब्त कर लिया है और पता लगाया जा रहा है कि खोवा किसने मंगाया है। कोई व्यापारी खोवा को अपना बताने नहीं आया इसलिए आशंका है कि खोवा मिलावटी है। होली के मौके ...