गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रेलवे बस स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जनरथ एसी बस (यूपी 53 डीटी 4847) में अचानक आग लग गई। बस लखनऊ जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी और स्टार्ट अवस्था में थी। बताया जा रहा है कि इंजन के नीचे डीजल रिसाव और साइलेंसर के गर्म होने से आग भड़की। घटना के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। ड्राइवर पूछताछ काउंटर पर बस की इन-आउट एंट्री दर्ज कराने गया था। तभी इंजन के पास से धुआं उठा और अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग लगते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास खड़ी अन्य बसों के चालक अपनी बसें हटाने लगे। बस में पहले से मौजूद चार अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अन्य चालकों ने भी मदद की, पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई...