संभल, अप्रैल 4 -- रेलवे फाटक 37 बी पर निर्माण कार्य के चलते गुरुवार को पूरे दिन बंद रहा। जिसके कारण संभल से आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग फाटक से वापस होकर जाते देखे गए। रेलवे फाटक 37 बी पर रख रखाव व निर्माण कार्य गुरुवार को सारे दिन किया गया था। हालांकि रेलवे प्रशासन ने कई दिन पूर्व ही स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया था। प्रचार के अभाव में लोगों को यह जानकारी नहीं हो सकी। ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। जिसके कारण लोग दिन भर परेशान रहे। इस फाटक से संभल आने जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि चन्दौसी से संभल जाने के लिए मात्र यही एक रास्ता है। साथ ही इस समय रेलवे फाटक 36 बी को ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते काफी समय से बंद कर रखा है। इसीलिए बहजोई व संभल से मंडी जाने वाले लोग इसी फाटक से...