संभल, नवम्बर 4 -- चन्दौसी। रेलवे फाटक 35 बी पर मार्ग की मरम्मत होने के कारण मंगलवार व बुधवार को फाटक बंद रहेगा, जबकि रेलवे फाटक 36 बी पहले से ही बंद है। इससे शहर वासियों की मुशिकलें बढ़ गई हैं। चन्दौसी स्थित रेलवे फाटक 35 बी जो कि चन्दौसी में कब्रिस्तान के निकट स्थित है। इस फाटक पर रोड का मरम्मत का कार्य 4 नवंबर को सुबह 6 बजे से 5 नवंबर की शाम 6 बजे तक किया जाएगा। मरम्मत के दौरान इस फाटक पर सड़क यातायात पूरी तरह से बन्द रहेगा। इस फाटक से गुजरने वाले भारी वाहन को बाईपास से सीधा मुरादाबाद और बदायूं की तरफ से जा सकते हैं। जबकि हल्के चार पहिया एवं दुपहिया वाहन सीकरी गेट पुलिस चौकी और लछमण गंज होते हुए वेहतरी फाटक की ओर से जा सकते हैं। दो दिन रेलवे फाटक बंद होने से शहर वासियों की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि रेलवे फाटक 36 बी पर ओवर ब्रिज निर्म...