संभल, मई 18 -- रेलवे फाटक 35 बी के दोनों ओर चौड़ीकरण का कार्य शुक्रवार की रात से ही शुरू हो गया। शनिवार को भी डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने अपनी देखरेख में कार्य कराया। मलबा हटाया गया और रेलवे के टाइवार क्रेन से हटा गए। इसके बाद मालवीय चौक पर जाकर फड़ व ठेले खोंमचे वालों को वेडिंग जोन में जाने के निर्देश दिए। रेलवे फाटक 36 बी पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य होने से वह रास्ता काफी समय से बंद कर दिया गया। जिसके चलते रेलवे फाटक 35 बी पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। अब इस फाटक पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से निजात दिलाने के लिए फाटक के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत शुक्रवार को रेलवे के अधिकरियों ने डिप्टी कलैक्टर विनय मिश्रा के साथ रेलवे फाटक 35 बी के दोनों ओर निरीक्षण किया और नगरपालिका को मलबा आदि ह...