संभल, जुलाई 21 -- शहर के मालगोदाम से रेलवे फाटक 35बी को जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है। हर कदम पर गड्ढे होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। दुपहिया वाहन चालक इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके बाद भी नगरपालिका ने अभी तक इस रोड को दुरुस्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इस समय रेलवे फाटक 36बी पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण वह रास्ता बंद है। इसीलिए शहर में आने के लिए बस एक रास्ता रेलवे फाटक 35बी होकर आने का है। इस रोड पर पेट्रोल पंप से लेकर आंबेडकर प्रतिमा तक गड्ढे ही गडढे है। गडढों के कारण लोगों का निकलना दूभर है। कई बार गड्ढों में वाहन फंसकर गिर जाते है और चालक चोटिल हो जाते हैं। इसी रोड पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा़ अनामिका यादव का आवास भी है। जिसके कारण इस रोड पर हर समय ट्रैफिक का दबाव रहता है। नग...