संभल, जनवरी 28 -- चन्दौसी। रेलवे ट्रैक पर कार्य होने के कारण रेलवे फाटक 34 ए दो दिन बंद रहेगा। ऐसे में मुरादाबाद-बदायूं आने जाने वाला ट्रैफिक शहर के अंदर से होकर गुजरेगा।जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे फाटक 34 ए 29 जनवरी की सुबह छह बजे से 30 जनवरी की शाम छह बजे तक बंद रहेगा। इस फाटक के बंद होने से बदायूं -मुरादाबाद आने जाने वाले वाहनों को दिक्कत होगी। ऐसे में यह वाहन मोहल्ला लक्ष्मणगंज, सीकरी गेट, जारई गेट होते हुए रेलवे फाटक 35 बी से होकर निकलेंगे। जबकि रेलवे फाटक 36 भी पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए यह काफी समय से बंद है। दोनों रेलवे फाटक का ट्रैफिक 35 भी से गुजरने के कारण शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही यह फाटक रुक - रुक कर बंद होता रहता है। ऐसे में वाहनों की दोनों और लंबी ल...