आदित्यपुर, सितम्बर 7 -- आदित्यपुर। गुमटी बस्ती आदित्यपुर में रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। यहां लगातार गंदे पानी का बहाव होने के कारण 35 वर्ष पुरानी यह सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जबकि हाऊसिंग कॉलोनी जाने वाली प्रमुख सड़क भी वही है। आम लोग आदित्यपुर थाना, तहसील कचहरी, वन विभाग कार्यालय, सरकारी अस्पताल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय, जियाडा भवन, सुर्वणरेखा भवन, विद्युत विभाग कार्यालय, लैंपस बैंक आदि तक आने जाने के लिए उक्त सड़क का हीं उपयोग करते हैं। परिणामस्वरुप आम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। परन्तु सब कुछ जानने के बावजूद रेल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने रेल प्रशासन से मानवता के नाते उक्त सड़क का शीघ्र निर...