मैनपुरी, सितम्बर 14 -- घिरोर-मैनपुरी रोड पर कोसमा रेलवे स्टेशन का पश्चिमी फाटक अचानक बंद कर दिया गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हल्के वाहनों को पूर्वी गेट से कोसमा गांव होकर निकाला गया। वहीं भारी वाहनों को 30 से 40 किमी. का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ा। इस संबंध में रेलवे के जेई जय हिंद मौर्य ने बताया कि ट्रेक पर अचानक खराबी आने के चलते मेंटीनेंस कार्य शुरू किया गया है। इसलिए डीएम से कोसमा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट नंबर 21 को 48 घंटे बंद करने की अनुमति ली गई है। यह रेलवे फाटक घिरोर करहल रोड पर कोसमा रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है। उक्त मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है। थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया कि कोसमा चौराहा और घिरोर बाईपास पर रूट डायवर्जन करने के लिए...