हापुड़, जनवरी 31 -- पैकिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी होने से लाइन के ओवरहालिंग का कार्य समय पर पूरा न होने से रेलवे फाटक बंद रखने की अवधि दो दिन के लिए बढ़ाए जाने से चालकों समेत राहगीरों की आफत बढ़ गई है। गढ़ में स्याना रोड पर स्थित रेलवे फाटक को पिछले कई दिनों से लाइन की ओवरहालिंग के कारण आवागमन के लिए बंद किया हुआ था। परंतु पैकिंग मशीन में कोई तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण ओवरहालिंग का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होना संभव नहीं हो सका। जिसके कारण स्याना रोड का रेलवे फाटक बंद रखने की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। मेरठ वाली साइड से दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे को आने जाने वाले वाहनों का लंबा फेर काटने के साथ ही क्षेत्रीय वाहनों को भी आवागमन के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना मजबरी हो रही है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर गजरौला ने बताया कि ...