बिहारशरीफ, मई 10 -- अधिकारियों को बिना फाटक बंद किये लौटना पड़ा वापस चंडी थाना क्षेत्र के राजन बिगहा के पास बना है फाटक फोटो: चंडी रेलवे-चंडी थाना क्षेत्र के राजन बिगहा रेलवे फाटक के पास शनिवार को लोगों की भीड़। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड पर शनिवार को रेलवे के अधिकारी व पुलिसकर्मी राजन बिगहा रेल फाटक बंद करने के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग जमा होकर इसका विरोध करने लगे। उन्होंने फाटक को चालू रखने की मांग की। लोगों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों को बिना फाटक बंद किये ही लौटना पड़ा। अधिकारी व रेल पुलिस की टीम सुबह में करीब 10 बजे राजन बिगहा के पास पहुंची। जानकारी मिलते ही ग्रामीण गोलबंद होकर वहां जमा हो गये। फाटक बंद करने की प्रक्रिया को रोक दिया। सूचना मिलते ही बीडीओ राजदेव कुमार रजक, बीडब्ल्...