बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी हुए चोटिल चंडी थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास हुई घटना फोटो : चंडी रेल-चंडी थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास रविवार को रेलवे फाटक बंद करने का विरोध करते ग्रामीण। चंडी, एक संवाददाता। बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड पर थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास रविवार को रेलवे की टीम फाटक बंद करने पहुंचे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। विवाद बढ़ गया और ग्रामीणों ने टीम पर रोड़ेबाजी कर दी। रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। रेल प्रशासन के अलावा कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। ग्रामीणों की माने तो चंडी से पड़री, कन्हैयागंज, गोपालपुर, सिकरिया होते हुए थरथरी जाने का मार्ग है। इस मार्ग में पड़री गांव के पास रेल...