बिजनौर, दिसम्बर 31 -- मंगलवार की सुबह यहां नगीना रोड के रेलवे फाटक 59 बी को बंद करते समय निकलने के प्रयास में बूम एक बाइक सवार बुजुर्ग से टकरा गया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। गेटमैन सोनू कुमार ने बताया कि उसकी ड्यूटी गेट संख्या 59 पर सुबह 8:00 से 16:00 की पारी में थी। जब वह स्टेशन मास्टर के आदेश पर 9 बजकर 55 मिनट पर पैसेंजर गाड़ी संख्या 04385 को पास कराने के लिए गेट बंद कर रहा था, उसी समय एक बुजुर्ग दंपत्ति बाइक से गेट पार कर रहे थे। गेट को बंद करने के दौरान थोड़ा बूम उनसे टच हो गया जिस कारण उन दोनों में आपसी कहासुनी हो गई थी। बाद में दोनों ने अपनी-अपनी गलती स्वीकार कर मामले का वहीं पर निपटारा कर लिया था। उक्त मामले में रेल संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ व उक्त के संबंध में कोई क...