संतकबीरनगर, जनवरी 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरकार और जनप्रतिनिधि जहां चहुंओर विकास की गंगा बहाने की बातें कर रहे हैं, वहीं जिला मुख्यालय का तितौवा मोहल्ला इन दावों को आईना दिखा रहा है। टूटी सड़कें, जाम नालियां, गंदगी की भरमार, हर तरफ अव्यवस्थाएं लोगों की दिक्कतें बढ़ा रही हैं। वर्षों से सड़कें टूटी हुई हैं। नाले जाम पड़े हुए हैं, गंदगी की भरमार है। कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। उस पर रेलवे क्रॉसिंग मोहल्ले पर एक और ग्रहण लगा देती है। कुछ वर्ष पहले जब ट्रेनें कम चलती थीं तो इस मार्ग पर बना रेलवे फाटक अधिकांश समय खुला रहता था। जिसकी वजह से लोगों का आना-जाना बहुत ही सुगम था। समय बीतता गया ट्रेनें बढ़ती गई जिसकी वजह से अधिकांश समय अब फाटक बंद रहता हैं। इस फाटक पर ना तो अंडरपास की सुविधा है न ही पुल की व्य...