प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। मेडिकल स्टोर संचालक के करीब एक लाख दस हजार रुपये रेलवे फाटक पर गिर पड़े। आरोप है कि रुपये लेकर एक ई-रिक्शा चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी से ई-रिक्शा चालक को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। अंतू के अठगंवा निवासी पूर्व सभासद संजय दुबे का डढ़वा में मेडिकल स्टोर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे मेडिकल स्टोर बंद करके वह एक लाख 9 हजार 700 रुपये पॉलिथीन में रखकर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में उमरी रेलवे फाटक बंद होने पर वह बाइक से उतरकर बंद रेलवे फाटक पार कर रहे थे। इस दौरान बगल खड़े ई-रिक्शा से सटकर निकलने में उनकी रुपये वाली पॉलिथीन वहीं गिर गई। कुछ दूर आने पर उन्हें रुपये की याद आई तो वह ढूंढने लगे। तभी पीछे से वह ई-रिक्शा आ गया। वह उसे रोक कर पॉलिथीन गिरने के ब...