हल्द्वानी, जनवरी 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गोलछा कंपाउंड के पास रेलवे फाटक पर मंगलवार सुबह हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मारपीट करने वाले पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जवाहर नगर निकट जैम फैक्ट्री निवासी अली वारिश ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका भाई हुसैन वारिस उर्फ बन्टी मंगलवार सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था। प्रेम सिनेमा, गोलछा कंपाउंड के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुसैन फाटक खुलने का इंतजार कर रहा था। आरोप है कि तभी दो युवक अपने साथ 10-15 साथियों के साथ आए लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हुसैन पर हमला कर दिया। हुसैन के साथ मौजूद दानिश और मेहरबान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। तीनों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। आरोप है कि मारपीट करने वाले लो...