बरेली, सितम्बर 25 -- भोजीपुरा। गांव रमपुरा माफी जाने वाले रेलवे फाटक पर ईंटों से भरी ट्राली फंस गई। चालक ने काफी प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर ट्राली नहीं निकल सकी। बरेली से लालकुआं जा रही ट्रेन को इमरजेंसी में लोको पायलट ने रोका। करीब आधा घंटा तक ट्रेन रुकी। आरपीएएफ ने ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ रेल एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। नैनीताल रोड स्थित क्रासिं संख्या- 229/AC पर सुबह करीब बजे ईंटों भरी ट्रैक्टर ट्राली बीच ट्रैक पर फंस गई। ओवरलोडिंग के चक्कर में ट्रैक्टर नहीं निकला। बरेली से लालकुआं जाने वाली 65301 पैसेंजर आ गई। लोको पायलट ने ट्रैक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली देकर इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोका। गेटमैन की सूचना पर भोजीपुरा चौकी से आरपीएफ की टीम पहुंची। क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर-ट्राली को हटाया गया। आधा घंटा तक ट्रेन...