सहारनपुर, अगस्त 21 -- सहारनपुर-दिल्ली हाईवे से भनेड़ा खेमचंद जाने वाले रास्ते पर पडने वाले रेलवे के फाटक पर अंडरपास बनाने का ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया गया। पांडोखेड़ी तथा भनेड़ा खेमचंद के दर्जनों ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए अंडरपास ना बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग के द्वारा उनकी समस्याओं को दरकिनार किया जाता है तो वें आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बुधवार को रेलवे के सीनियर सेक्टर इंजीनियर आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने फाटक पर पहुंचकर वाटरलेवल की जांच की। तभी आसपास के गांवों में टीम आने की सूचना पर किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पांडोखेड़ी से भनेड़ा खेमचंद, चंदेना, भोजपुर तथा तिलफरा ऐनाबाद आदि विभिन्न गाँवों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर रेलवे फाटक C-1...