सहारनपुर, सितम्बर 19 -- दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709 बी रेलवे निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद गुरुवार को दूसरे चरण के कार्य को लेकर शामली सेक्शन के रेलवे इंजीनियरिंग के सहायक मंडल अभियंता ने एनएचएआई साइट इंजीनियर के साथ निरीक्षण किया। साथ ही रेलवे अधिकारियों ने रेलवे फाटक पर अंडर पास के प्रस्ताव को लेकर भी सर्वे किया है। रेलवे फाटक के ऊपर रेलवे निर्माणधीन ओवरब्रिज पर दूसरे चरण का कार्य 23 से 25 सितंबर को रात्रि में किया जाएगा। जिसको लेकर रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के शामली सहायक मंडल अभियंता (एडीईएन) वीरेंद्र सिंह, एनएचएआई एडवाइजर एसके ओझा, कंपनी के जितेंद्र बालियान, परियोजना प्रबंधक अंकित आनंद ने रेलवे ओवरब्रिज पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएचएआई के साइट इंजीनियर सोन...