छपरा, अप्रैल 21 -- दाउदपुर(मांझी/ छपरा, हिटी.। छपरा- बलिया रेलखण्ड और एनएच 19 पर स्थित 65 ए मझनपुरा रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की सुबह गिट्टी लदा एक हाइवा ट्रक रेल फाटक का बूम तोड़ते हुए दोनों रेल ट्रैक पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त ट्रक दोनों ट्रैक के बीच जाकर फंस गया। इससे करीब तीन घंटे तक उक्त रेलखंड के अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान जहां-तहां ट्रेनें रुकी रहीं। हादसा सुबह में उस वक्त हुआ जब कोई अन्य वाहन क्रॉस नहीं कर रहा था, अन्यथा दुर्घटना काफी भयावह हो सकती थी। इससे भी बड़ा सुखद संयोग यह रहा कि हाइवा की टक्कर से उखड़ कर दूर जाकर गिरा रेल फाटक रेल पटरी के ऊपर लगे विद्युत तार के सम्पर्क में नहीं आया अन्यथा ट्रक में आग लग सकती थी और दुर्घटना खतरनाक रूप ले सकती थी। रेल ट्रैक पर गिट्टी लदे ट्रक के दु...