रुडकी, फरवरी 20 -- मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर रायसी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन मंगलवार की शाम के समय ट्रेन आने पर फाटक बंद कर रहा था। इस दौरान युवकों की बाइक रेलवे फाटक से टकरा गई। बाइक की टक्कर से फाटक टूट गई। युवक रुकने के बजाय बाइक लेकर वहां से निकल गए। आरपीएफ के उपनिरीक्षक नरेंद्र नेगी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बाइक सवार युवक की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...