जौनपुर, अप्रैल 18 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर नाथूपुर गांव के पास स्थित नाथूपुर-जमैथा रेलवे गेट पर गुरुवार को गेटमैन को फाटक खोलने से मना करने पर कार सवार एक युवक ने पीट दिया। जिससे मौके पर काफी भीड़ जुट गयी। लोगों के जुटते ही कार सवार मौके से फरार हो गया। लाईनबाजार क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव जफराबाद जंक्शन पर बतौर प्वांइट मैन के पद पर कार्यरत है। वह गेट संख्या 41 सी जमैथा पर ड्यूटी पर थे। रात करीब 12 बजे जमैथा गांव की तरफ एक कार आकर गेट पर रूकी। जिसमें कि ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे। उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतरकर गेट मैन से गेट खोलने के लिये बोलने लगा। गेटमैन जयप्रकाश ने बताया कि फाटक जफराबाद जंक्शन के सेन्ट्रल लाकिंग व्यवस्था के तहत बन्द है।उसने बोला कि ट्रेन के चले जाने के ...