मऊ, अक्टूबर 9 -- इंदारा। स्थानीय क्षेत्र के मऊ-मझवारा शहीद मार्ग स्थित रेलवे फाटक में मंगलवार शाम को तकनीकी खराबी आने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से रेलवे फाटक को दुरुस्त किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लिया। रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी आने के कारण फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मऊ -मझवारा शहीद मार्ग इंदारा रेलवे फोर स्पेशल पश्चिमी क्रॉसिंग पर मगंलवार शाम आठ बजे गोरखपुर की तरफ से मऊ को जाने वाली ट्रेन की आने की सूचना पर गेटमैन ने रेलवे फाटक बंद करने का प्रयास किया, लेकिन रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी आने से फाटक बंद नहीं हो पाया। गेटमैन के काफी प्रयास के बाद भी समस्या दूर नहीं होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही तकनीशियनों की टीम मौके पर पहुंच गई। गेटमैन...