संभल, अगस्त 7 -- बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मंडी समिति से मक्का लेकर मालगोदाम जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे फाटक 35 बी के पास अचानक फंस गई। ट्रॉली के फंसने और मक्का की बोरियों के उलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और रेलवे फाटक पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में से सबसे आगे चल रही ट्रॉली रेलवे फाटक की ऊँची चढ़ाई पर चढ़ते वक्त फंस गई। ट्रॉली के झुकते ही उसमें लदी भारी मक्का की बोरियां पीछे आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर पर गिर पड़ीं। गनीमत रही कि पीछे वाला चालक सतर्क था और समय रहते कूद गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रॉली फंसने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन बदायूं चुंगी की ओर से पूरी तरह बंद हो गया। दोपहिया वाहन चालक कीचड़ और पानी से भरे वैकल्पिक मार्गों से निकलने को मजबूर हो गए। कई बाइकें पानी में फंस गईं और राहगीरों को काफी प...