रुडकी, मार्च 9 -- कस्बे के सीमली मोहल्ले के पास बने रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें उठी तो आसपास के लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। तब तक आग काफी जोर पकड़ चुकी थी। इससे दुर्घटना की संभावना को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मचारियों को अग्निशमन वाहन समेत बुलवाया गया। दमकल कर्मचारियों ने करीब 20-25 मिनट में आग पर काबू पा लिया। दमकल स्टेशन प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि आग से किसी तरह का जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...