रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर। रेलवे फाटक की मरम्मत के चलते रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग बंद रहा। दौरान रुद्रपुर से हल्द्वानी एवं पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को वाया लाल कुआं होते हुए भेजा गया। मार्ग सुबह 8 बजे से बंद किया गया। जो रात बजे तक बंद रहेगा। शुक्रवार को टांडा तिराहे से सीपीयू और पुलिस ने हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को वाया लालकुआं होते हुए भेजा। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी से रुद्रपुर सिडकुल आने वाले सैकड़ों कर्मियों को वाया लालकुआं होते हुए आना पड़ा। इस दौरान उन्हें अधिक किराया देना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...