छपरा, जनवरी 4 -- शहर में पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद शहर वासियों को रेल ट्रैक के ऊपर से आने-जाने में होगी सहूलियत छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में लगातार बढ़ रहे रेल यातायात और उससे उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। यातायात पुलिस की ओर से शहर के कई व्यस्त रेलवे फाटकों पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इस पहल का उद्देश्य रेल फाटक बंद रहने के दौरान होने वाली अव्यवस्था और दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना है।यातायात डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्ताव में शहर के प्रमुख और अत्यधिक व्यस्त रेलवे फाटकों को शामिल किया गया है। इनमें जगदम कॉलेज रेलवे ढाला, भिखारी ठाक...