बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। न्यू मॉडल रेलवे कालोनी प्ले ग्राउंड पर पैसे लेकर मैच कराने के मामले में डीआरएम सख्त हो गईं। मामले की जांच सीनियर डीसीएम को दी है। जांच अधिकारी ने प्ले ग्राउंड की मॉनीटरिंग को वीडियो फोटोग्राफी कराई। आयोजकों के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें रेल कारखाना इज्ज्तनगर के तीन कर्मचारियों के बारे में बताया गया। अब सोमवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। रेलवे से बाहर का कोई संगठन या यूनियन यदि खेलकूद प्रतियोगिता को रेलवे के प्ले ग्राउंड को लेते हैं तो उसके लिए इंजीनियरिंग विभाग और स्पोटर्स एसोसिएशन की स्वीकृति और एग्री लेटर बनता है। जो पैसा होता है वह रेलवे के खाते में जमा किया जाता है। न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के प्ले ग्राउंड को रेल कारखाना के तीन कर्मचारी विभाग को बिना सूचना दिए किराये पर उठाने लगे। एक-एक मै...