गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के मुख्य आतिथि की मौजूदगी में शाम पांच बजे से रेलवे प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों की ओर से देशभक्ति गीत तो पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों की ओर से समूह नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी, समिति की सदस्याएं, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी व रेलकर्मी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...