मुंगेर, अगस्त 3 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल इंजन कारखाना, जमालपुर में शनिवार की सुबह कार्य के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर एसएसई ने रेलवे प्रशिक्षु को थप्पड़ जड़ दिया। इसके विरोध में शॉप में प्रशिक्षुओं ने कार्य बंद कर उक्त एसएसई के विरोध में बवाल काटा। प्रशिक्षुओं ने कारखाना गेट संख्या एक के समक्ष जुटे और एसएसई के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे प्रशिक्षु तेज प्रताप प्रशिक्षण के दौरान हेलमेट लेकर कारखाना आया था, लेकिन प्रशिक्षण के दौरान हेलमेट नहीं पहनने की सूरत में डब्लूआरएस 2 के एसएसई गुड्डू कुमार ने बिना पूछताछ किए थप्पड़ जड़ दिया। एसएसई द्वारा इस तरह की कार्यवाई पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों रेलवे प्रशिक्षु छात्र आक्रोशित हो उठे, और एसएसई के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इधर, ...