कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार, एक संवाददाता जल संरक्षण के प्रति रेलवे उदासीन दिख रहा है। कटिहार रेलवे स्टेशन के पूर्वी दिशा में स्थित मॉडल स्टेशन बिल्डिंग परिसर के यात्री प्रतीक्षालय में सुविधाओं की बदहाली अब रेलवे प्रशासन की उदासीनता की कहानी बयां कर रही है। प्रतीक्षालय के अंदर लगे बेसिन का नल पिछले कई महीने से खराब है और लगातार पानी बह रहा है। इसके कारण नीचे फर्श पर पानी जमा हो जाता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्री मधुसूदन कुमार, राजेंद्र कुमार, रानी देवी और दिलशाद आलम ने बताया कि इस समस्या की जानकारी कई बार रेलवे के सीनियर पदाधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को दी गई। बावजूद इसके, अब तक नल की मरम्मत नहीं कराई गई। यात्रियों का कहना है कि सबको जानकारी है, लेकिन इस छोटी-सी समस्या को ठीक करने का ...