बेगुसराय, जून 21 -- गढ़हरा(बरौनी)। रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन के पूर्व शाखा अध्यक्ष सह पूर्व लोको पायलट कृष्णनंदन पासवान के निधन पर शनिवार को रेलवे पेंशनर एसोसिएशन गढ़हरा की ओर से श्रद्धाजंलि सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सहायक जोनल महासचिव लाल बहादुर ने कहा कि कृष्णनंदन पासवान पेंशनर संगठन की रीढ़ थे। वे गढ़हरा शाखा अध्यक्ष के पद पर रहकर वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा दिलाने के लिए सतत प्रयासरत रहे। मौके पर सागर राय, चतुरानंद झा, गौरीशंकर शर्मा, शिवनंदन पंडित, मुसहरु राय, रामचन्द्र पासवान, रामाशीष पासवान, रामविलास यादव, खखोरन राय, वासुदेव शर्मा, बालेश्वर राम आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...