प्रयागराज, मार्च 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने मेडिकल भत्ता विकल्प बदलने की सुविधा दे दी है। अब नए आदेश से पेंशनर को आउटडोर या एक हजार रुपये महीना भत्ता में कोई भी विकल्प बदलने की सुविधा हो गई है। रेलवे संगठन की ओर से इसकी मांग की गई थी जिस पर रेलवे बोर्ड ने मोहर लगा दी है। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रिटायर होने के बाद पेंशनर को दो विकल्प मिलते थे। उन्हें ओपीडी की सुविधा न लेने पर एक हजार रुपये भत्ता मिलता था। अगर कोई भत्ता लेने लगता था तो फिर ओपीडी की सुविधा के लिए परेशानी होती थी। इस समस्या का अब रेलवे बोर्ड ने समाधान कर दिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में रेलवे पेंशनर और उनके परिवार के सदस्यों के लिए फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस (एफएमए) और ओपीडी सुविधा के बीच विकल्प बदलने क...