आगरा, नवम्बर 7 -- रेलवे पेंशनर्स के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए एक से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि डीआरएम कार्यालय में विशेष कैम्प लगाकर टीम पेंशनर्स के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना रही है। पेंशनर्स की सुविधा के लिए ईदगाह जंक्शन, धौलपुर, मथुरा जंक्शन, आगरा किला आदि स्टेशन पर भी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए कैम्प लगा हुआ है। पेंशनर्स अपने नजदीकी कैम्प पर जाकर प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यह पहल भारत सरकार के डिजिटलीकरण प्रयासों तथा पेंशनभोगियों के लिए सेवाओं को और अधिक सरल व सुलभ बनाने के उद्देश्य के अनुरूप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...