लखनऊ, जुलाई 17 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में गुरुवार को पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई। मंडल अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने बताया कि किसी भी चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर की सुविधा नहीं है। इससे पेंशनरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए रेलवे पेंशनर्स के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा और चिकित्सा संबंधी होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि 70 साल से ऊपर के पेंशनर रेलवे द्वारा अनुबंधित किसी भी अस्पताल में बिना रेफर के उम्मीद कार्ड से ओपीडी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र का अनुपालन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...