काशीपुर, अगस्त 11 -- काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को मासिक बैठक का आयोजन किया। रेलवे स्कूल प्रांगण में आयोजित बैठक में रेलवे के पेंशनरों की कम्यूटेशन रिकवरी 15 वर्ष की बजाय 10 साल 8 माह किये जाने, 8 वें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू होने तक केंद्र सरकार से अंतरिम राशि का भुगतान करने, रेलवे अस्पताल में काफी समय से रिक्त चल रहे मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति जल्द से जल्द करने की मांग की। साथ ही रेलवे अस्पताल में पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने, 9 सितंबर को काशीपुर शाखा की वर्षगांठ मनाने के अलावा 8 नवंबर को अंबाला में भारत पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर चर्चा की गई। इस दौरान दो पेंशनर्स रहीश अहमद, गोविंद सिंह का जन्मदिन तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर धूमधाम से म...