लातेहार, सितम्बर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के तुपू पंचायत स्थित गला नदी पुल पर बुधवार को लगभग तीन बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान तूपुखुर्द गांव निवासी मीना देवी (45), पति झामलाल अगेरिया के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका के भतीजे जतरू अगेरिया ने बताया कि मीना देवी करमा पर्व की तैयारी के लिए बाजार करने स्टेशन के पास जा रही थीं। इस दौरान गला नदी पुल पार करते समय एक ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि महिला का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। घटना की जानकारी रेलवे ट्रैक से गुजर रहे लोगों ने तत्काल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे पुलिस की ...