रुडकी, जनवरी 27 -- लंढौरा रेलवे पुल पर निर्माण कार्य चलने से कई गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों करीब पांच किलोमीटर का अधिक सफर करना पड़ रहा है। लंढौरा रेलवे पुल का चौड़ीकरण करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार से पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। जबदरस्तपुर जौरासी, रनसुरा, मुकरपुर, लादपुर, कासमपुर बुढाहेड़ी समेत 20 से अधिक गांव के लोग इसी पुल से होकर लंढौरा रुड़की पहुंचते है। पुल पर एंगल लगा कर आवाजाही बंद होने से लोगों को हाइवे से होकर लंढौरा और खदर क्षेत्र में पहुंचना पड़ रहा है। इसके लिए करीब पांच किलोमीटर का सफर अधिक करना पड़ रहा है। कुछ बाइक सवार लोग तो लंबी दूरी से बचने के लिए पुल से कुछ दूरी पर जान जोखिम में डाल कर मोटरसाइकिल से लाइन पार कर रहे है। लाइन पर हर दस पंद्रह मिनट के अंतराल से ट्रेन गुजरती रहती है। लोग...