लखीसराय, सितम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहरवासियों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के कारण लोग जान को जोखिम में डालने से परहेज नहीं कर रहे हैं। किऊल और लखीसराय स्टेशन के बीच बने रेलवे पुल पर लोग खुलेआम रेलवे पटरी के बीच ट्रैक से साइकिल चलाकर नदी पार करते हैं। यह नजारा रोज देखने को मिलता है, जहां दर्जनों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस खतरनाक रास्ते से गुजरते हैं। जानकारी के अनुसार, हावड़ा-कोलकाता मुख्य लाइन और गया-जमालपुर रूट पर स्थित इस पुल से प्रतिदिन 70 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। औसतन हर 10 से 15 मिनट पर एक ट्रेन के आने की संभावना रहती है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हुए ट्रैक के बीच साइकिल चलाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग नदी पार करने का छोटा और आसान रास्ता है, लेकिन इसमें जरा-सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती ...